Although current President Donald Trump said he would fight the results in court, Wall Streeters who offered comments felt there was little doubt Biden would ultimately succeed. Election predictors including the Associated Press, NBC, Fox News and Edison Research, upon which Reuters relies, called the presidency for Biden.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. जो बिडेन चुनाव जीत चुके हैं, डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं. लेकिन ट्रंप चुनाव नतीजों को मानने से लगातार इनकार कर रहे हैं. ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि, ये चुनाव अभी खत्म होने से बहुत दूर हैं। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक कि अमेरिका के लोगों की तरफ से ईमानदारी से दिए हुए वोट की गिनती नहीं हो जाती और जो लोकतंत्र की भी मांग है।
#UsElectionResults2020 #DonaldTrump #OneindiaHindi